नेपाल के राष्ट्रपति राम चंद्र पौडेल ने काठमांडू में दो नवनियुक्त मंत्रियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। डॉ. सुधा शर्मा गौतम नई स्वास्थ्य एवं जनसंख्या मंत्री और बबलू गुप्ता युवा एवं खेल मंत्री बने। शपथ ग्रहण समारोह में उपराष्ट्रपति रामसहाय प्रसाद यादव, प्रधानमंत्री सुशीला कार्की, मुख्य न्यायाधीश प्रकाशमान सिंह राउत, प्रतिनिधि सभा के अध्यक्ष देव राज घिमिरे, विभिन्न मंत्री, प्रतिनिधि सभा की उपाध्यक्ष इंदिरा राणा, साथ ही संवैधानिक निकायों के प्रमुख और अधिकारी, नेपाल सरकार के वरिष्ठ अधिकारी और सुरक्षा एजेंसियों के प्रतिनिधि शामिल हुए।
स्वास्थ्य एवं जनसंख्या मंत्री डॉ. सुधा शर्मा गौतम ने आज जेन-जी विरोध प्रदर्शन के दौरान घायल हुए लोगों से मुलाकात की। डॉ. गौतम इससे पहले स्वास्थ्य मंत्रालय में सचिव के रूप में कार्यरत थीं। बबलू गुप्ता को जेन-जी आंदोलन के एक नेता के रूप में जाना जाता है। प्रधानमंत्री कार्की की सिफारिश के बाद राष्ट्रपति पौडेल ने उनकी नियुक्तियां कीं।