जुलाई 8, 2025 12:43 अपराह्न

printer

  नेपाल के रसुवा जिले में बाढ़ से 9 लोग बचाए गए, 15 अब भी लापता; खराब मौसम से बचाव कार्य बाधित

नेपाल के रसुवा जिले के अलग-अलग इलाकों में बाढ़ में फंसे नौ लोगों को बचाया गया है। नेपाल-चीन सीमा के पास लेंडे नाले में बाढ़ आने के बाद लापता हुए 37 लोगों में से 22 अब सुरक्षित हैं और अन्‍य 15 की तलाश जारी है। नेपाली गृह मंत्री के कार्यालय ने कहा है कि रसुवा में खराब मौसम के कारण हेलीकॉप्टर बचाव कार्य के लिए उड़ान नहीं भर पा रहे हैं। इस बीच, जिले में राजमार्ग के क्षतिग्रस्त हो जाने से बचाव दल और सहायक उपकरणों का आवागमन प्रभ‍ावित है। नेपाल में रसुवागढ़ी हाइड्रोपावर बांध भी जलस्‍तर बढने से क्षतिग्रस्त हो गया है।

 

    एक अन्य घटना में, नेपाल के नुवाकोट जिले में बाढ़ग्रस्त त्रिशूली नदी के एक द्वीप पर फंसे दो लोगों को सुरक्षित निकाला गया है।