नेपाल की आर्थिक प्रगति के लिए विकास परियोजनाएं जारी करने और विदेशी प्रत्यक्ष निवेश लाने के लिए आज काठमांडु में तीसरा निवेश सम्मेलन आरंभ हुआ। नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड ने सम्मेलन का उद्घाटन किया।
सम्मेलन में एक सौ 51 परियोजनाओं की निवेश के लिए प्रस्तुति की गई। सम्मेलन में 55 से अधिक देशों के एक हजार छह सौ निवेशक भाग ले रहे हैं। सम्मेलन में परियोजनाओं की विस्तृत जानकारी देने के लिए 23 प्रदर्शनी स्टॉल लगाए गए हैं। विशेष परिपत्र में 20 परियोजनाओं का उल्लेख किया गया है जिनमें अधिकतर जलविद्युत परियोजनाएं हैं।
फेडरेशन ऑफ नेपालीज चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री तथा मलेशिया के नेशनल चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ने व्यापार और निवेश की संभावनाएं तलाशने के लिए द्विपक्षीय समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं। नेपाल की बीएलसी ग्रुप और भारत के योत्ता डाटा सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड ने नेपाल में डाटा सेंटर स्थापित करने और इसके संचालन के लिए एक समझौता किया है।
दो दिन तक चलने वाले इस अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में सोमवार को ग्यारह सत्र होंगे। निवेशकों को प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री बर्षा मान पुन से बातचीत का अवसर मिलेगा।