दिसम्बर 30, 2024 3:45 अपराह्न

printer

नेपाल के बागमती प्रान्‍त के सौराहा में आयोजित पांच दिवसीय शहद उत्‍सव आज सम्‍पन्‍न

नेपाल के बागमती प्रान्‍त के सौराहा में आयोजित पांच दिवसीय शहद उत्‍सव आज सम्‍पन्‍न हो रहा है। इस उत्‍सव में दर्शकों को छह प्रकार के शहद का नि:शुल्‍क स्‍वाद लेने का अवसर प्राप्‍त हुआ है। इस उत्‍सव शहद टेस्टिंग उत्‍सव का आयोजन नेपाल सरकार के सौजन्‍य से किया गया। इसका उद्देश्‍य कृषि के जरिये स्‍थानीय किसानो को अतिरिक्‍त आय प्रदान करना और शहद विपणन को बढ़ावा देना है।