नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ शुक्रवार को प्रतिनिधि सभा में विश्वास मत हासिल करने में असफल रहे। इसके साथ ही उनका 18 महीने का कार्यकाल समाप्त हो गया है।
शुक्रवार को संसद के विशेष सत्र के दौरान प्रधानमंत्री प्रचंड ने विश्वास प्रस्ताव पेश किया। प्रस्ताव के पक्ष में 63 और विपक्ष में 194 वोट पड़े। विश्वास प्रस्ताव पारित करने के लिए 138 वोटों की जरूरत थी।