जनवरी 15, 2025 8:09 अपराह्न

printer

नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने भूकंप जैसी प्राकृतिक आपदाओं से बचाव के लिए सभी पक्षों से प्रभावी तैयारियों की आवश्यकता पर बल दिया है

नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने भूकंप जैसी प्राकृतिक आपदाओं से बचाव के लिए सभी पक्षों से प्रभावी तैयारियों की आवश्यकता पर बल दिया है। आज 27वें राष्ट्रीय भूकंप सुरक्षा दिवस के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय आपदा जोखिम न्यूनीकरण और प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए, श्री के पी शर्मा ओली ने कहा कि 2015 के भूकंप के बाद विकसित एकीकृत बसावट अपेक्षाकृत सुरक्षित हैं। उन्होंने कहा कि भूकंपरोधी मकान और संरचनाएं बनाकर नुकसान को कम किया जा सकता है।