नेपाल के जलग्रहण क्षेत्र और झारखंड, उत्तर प्रदेश तथा छत्तीसगढ़ में भारी बारिश के चलते राज्य की विभिन्न नदियों के जलस्तर में बढ़ोतरी जारी है। इसके चलते कई प्रमुख और सहायक नदियां उफान पर हैं। केन्द्रीय जल आयोग से प्राप्त जानकारी के अनुसार बागमती नदी मुजफ्फरपुर के बेनीबाद में और कोसी नदी खगड़िया के बलतारा में खतरे के निशान से ऊपर बह रही है।
इधर, गंगा नदी का जलस्तर पटना के गांधी घाट और भागलपुर के कहलगांव में चेतावनी के स्तर को पार कर गया है। घाघरा और गंडक नदी भी उफान पर है। अरवल से हमारे संवाददाता ने बताया कि सोन नदी के इंद्रपुरी बराज के सभी फाटक खोले जाने के बाद जिले में नदी के जलस्तर में वृद्धि हो रही है।