नेपाल के जलग्रहण क्षेत्र में हो रही लगातार बारिश के कारण उत्तर बिहार की नदियों का जलस्तर बढ़ने लगा है और कई इलाकों में बाढ़ का पानी फैल गया है। सीतामढ़ी जिले में रातो, मरहा, हरदी और अधवारा समूह की नदियां उफान पर हैं। इस कारण कई क्षेत्रों में आवागमन बाधित हो गया है। झीम नदी का पानी सोनबरसा बाजार के आस-पास फैल गया है। वहीं, कोसी नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी हो रही है। इसे देखते हुए कोसी बराज के उनतीस फाटक खोल दिये गये हैं। इधर, मुजफ्फरपुर जिले के कटरा प्रखंड में बागमती नदी के जलस्तर में पांच फुट की वृद्धि दर्ज की गयी है, जिससे पीपा पुल पर वाहनों का परिचालन बंद कर दिया गया है। प्रखंड की चौदह पंचायतों का मुख्यालय से संपर्क टूट गया है। केंद्रीय जल आयोग के अनुसार महानंदा और परमान नदी का जलस्तर पूर्णिया और अररिया में खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गया है। आयोग द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार महानंदा नदी पूर्णिया के ढेंगराघाट में खतरे के निशान से चौदह सेंटीमीटर ऊपर बह रही है। वहीं, परमान नदी का जलस्तर अररिया में लाल निशान से उनहत्तर सेंटीमीटर ऊपर पहुंच गया है।
Site Admin | जुलाई 1, 2024 4:01 अपराह्न
नेपाल के जलग्रहण क्षेत्र में हो रही लगातार बारिश के कारण उत्तर बिहार की नदियों का जलस्तर बढ़ा
