नेपाल के काठमांडू में भारतीय दूतावास ने आज 155वीं गांधी जयंती मनाई। भारत के राजदूत नवीन श्रीवास्तव और अन्य सभी भारतीय अधिकारियों ने राष्ट्रपिता को पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर सुर सुधा बैंड की सुश्री सरस्वती खत्री ने राष्ट्रपिता को समर्पित भजन एवं संगीत रचनाएं प्रस्तुत कीं। नेपाल चरखा प्रचारक गांधी-तुलसी स्मारक महागुथी के प्रतिनिधियों और भारतीय समुदाय ने भी समारोह में हिस्सा लिया। इस अवसर पर राजदूत ने दूतावास के स्वच्छता कर्मियों को सम्मानित किया।
Site Admin | अक्टूबर 2, 2024 8:12 अपराह्न
नेपाल के काठमांडू में भारतीय दूतावास ने155वीं गांधी जयंती मनाई