अगस्त 25, 2025 4:43 अपराह्न

printer

नेपाल के काठमांडू, भक्तपुर, कीर्तिपुर, ललितपुर और हादिगांव में 22 दिनों तक चलने वाले नेपाल कला और संस्कृति महोत्सव का आयोजन होगा

नेपाल के काठमांडू, भक्तपुर, कीर्तिपुर, ललितपुर और हादिगांव में 22 दिनों तक चलने वाले नेपाल कला और संस्कृति महोत्सव का आयोजन होगा। नेपाल कला और संस्कृति महोत्सव 2025 का पहला संस्करण 5 सितंबर से 27 सितंबर तक चलेगा।

    यह महोत्सव बसंतपुर दरबार चौक में आयोजित होने वाली इंद्र यात्रा के साथ होगा। इसमें सजीव देवी कुमारी, सजीव गणेश और भैरव को लकड़ी के रथों पर पूरे शहर भर में घुमाया जाता है।

    इस महोत्सव में सांस्कृतिक प्रदर्शन, निर्देशित विरासत भ्रमण, प्रदर्शनियाँ, मेले और काठमांडू घाटी की समृद्ध सांस्कृतिक और पारंपरिक व्यंजनों को प्रदर्शित किया जाएगा।