जनवरी 26, 2026 1:21 अपराह्न

printer

नेपाल के ऊपरी सदन में सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरकर सामने आई नेपाली कांग्रेस

नेपाली कांग्रेस नेपाल के ऊपरी सदन में सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरकर सामने आई है। नेपाली कांग्रेस-एन.सी और कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ नेपाल -यूनिफाइड मार्क्सवादी-लेनिनवादी यानी सीपीएन-यूएमएल ने कल हुए नेशनल असेंबली के चुनाव में जीत दर्ज की। नेपाल के निर्वाचन आयोग ने 25 जनवरी के चुनावों के लिए अंतिम परिणामों की घोषणा की। इ

 

इस चुनाव में एन.सी ने नौ, सीपीएन-यूएमएल ने आठ और लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी नेपाल (एल.एस.पी-एन) ने एक सीट जीतीं। दो पार्टियों के गठबंधन एन.सी और यूएमएल ने 18 सीटों में से 17 सीटों पर कब्‍जा किया। नेपाली कम्‍युनिस्‍ट पार्टी को एन.सी और सीपीएन-यूएमएल के बीच हुए गठबंधन के कारण कोई भी सीट नहीं मिली।