नेपाली कांग्रेस नेपाल के ऊपरी सदन में सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरकर सामने आई है। नेपाली कांग्रेस-एन.सी और कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ नेपाल -यूनिफाइड मार्क्सवादी-लेनिनवादी यानी सीपीएन-यूएमएल ने कल हुए नेशनल असेंबली के चुनाव में जीत दर्ज की। नेपाल के निर्वाचन आयोग ने 25 जनवरी के चुनावों के लिए अंतिम परिणामों की घोषणा की। इ
इस चुनाव में एन.सी ने नौ, सीपीएन-यूएमएल ने आठ और लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी नेपाल (एल.एस.पी-एन) ने एक सीट जीतीं। दो पार्टियों के गठबंधन एन.सी और यूएमएल ने 18 सीटों में से 17 सीटों पर कब्जा किया। नेपाली कम्युनिस्ट पार्टी को एन.सी और सीपीएन-यूएमएल के बीच हुए गठबंधन के कारण कोई भी सीट नहीं मिली।