जनवरी 19, 2026 6:00 अपराह्न

printer

नेपाल के उपराष्ट्रपति रामसहाय प्रसाद यादव ने ऊर्जा के महत्व पर कहा, बिना पर्याप्त ऊर्जा के विकास संभव नहीं

नेपाल के उपराष्ट्रपति रामसहाय प्रसाद यादव ने कहा है कि पर्याप्त ऊर्जा के बिना देश का विकास संभव नहीं है। उन्‍होंने कहा कि ऊर्जा आत्मनिर्भरता आर्थिक स्वतंत्रता और राष्ट्रीय सुरक्षा से सीधे तौर पर जोड़ता है। 26वें स्वतंत्र विद्युत उत्पादक संघ नेपाल दिवस के अवसर पर उपराष्ट्रपति यादव ने कहा कि सस्ती और पर्याप्त ऊर्जा की उपलब्धता से उद्योग, कृषि, पर्यटन, सूचना प्रौद्योगिकी और अन्य क्षेत्रों में तीव्र विकास सुनिश्चित होगा। इससे रोजगार के अवसर सृजित होंगे और आर्थिक समृद्धि को बढ़ावा मिलेगा। उपराष्ट्रपति रामसहाय प्रसाद यादव: बिना पर्याप्त ऊर्जा के विकास संभव नहीं

नेपाल में जलविद्युत और नवीकरणीय ऊर्जा संसाधनों की प्रचुरता पर बल देते हुए उन्होंने कहा कि देश को इन अमूल्य संपत्तियों का उपयोग करके ऊर्जा आयात पर अपनी निर्भरता कम करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि नवीकरणीय ऊर्जा में निवेश बढ़ाकर और भारत तथा बांग्लादेश सहित पड़ोसी देशों को बिजली निर्यात करके नेपाल क्षेत्रीय ऊर्जा व्यापार में अग्रणी भूमिका निभा सकता है।