मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

सितम्बर 24, 2024 12:10 अपराह्न

printer

नेपाल की विदेश मंत्री ने संयुक्त राष्ट्र के परिचालन सहायता विभाग के अवर महासचिव अतुल खरे के साथ बैठक की

नेपाल की विदेश मंत्री डॉ आरजू राणा देउबा ने कल न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र के परिचालन सहायता विभाग के अवर महासचिव अतुल खरे के साथ बैठक की। न्यूयॉर्क स्थित नेपाल के मिशन ने बताया कि संयुक्त राष्ट्र और नेपाल के संबंधों और सहयोग के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गई। इस बैठक में नेपाल और संयुक्त राष्ट्र के बीच शांति और सुरक्षा के क्षेत्र में सहयोग जारी रखने पर बातचीत हुईं। विभाग शांति स्थापना के लिए तैनात संयुक्त राष्ट्र के सुरक्षा कर्मियों के प्रबंधन के क्षेत्र में काम कर रहा है।

 

नेपाल सेना दुनिया भर में संयुक्त राष्ट्र शांति मिशनों में सबसे ज्‍यादा सहयोग करती है। संयुक्‍त राष्‍ट्र शांति सेना में योगदान के संबंध में रवांडा, बांग्लादेश और भारत क्रमशः दूसरे, तीसरे और चौथे सहयोगी हैं।