नेपाल की विदेश मंत्री डॉ. आरज़ू राणा देउबा चीन के विदेश मंत्री वांग यी के निमंत्रण पर चीन में हैं। डॉ. राणा की यह पहली चीन यात्रा है। वह आज चीन के सिचुआन प्रांत के चेंगदू शहर में वांग यी के साथ द्विपक्षीय बैठक कर रही हैं। प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली की अगले सप्ताह चीन यात्रा की तैयारी के लिए डॉ. राणा चीन के दौरे पर हैं।
Site Admin | नवम्बर 29, 2024 8:56 अपराह्न
नेपाल की विदेश मंत्री डॉ. आरज़ू राणा देउबा चीन दौेरे पर
