अक्टूबर 29, 2025 10:23 अपराह्न

printer

नेपाल की प्रधानमंत्री सुशीला कार्की के आह्वान पर आज सरकार, राजनीतिक दलों और युवाओं के प्रतिनिधियों के बीच एक त्रिपक्षीय चर्चा हुई

नेपाल की प्रधानमंत्री सुशीला कार्की के आह्वान पर आज सरकार, राजनीतिक दलों और युवाओं के प्रतिनिधियों के बीच एक त्रिपक्षीय चर्चा हुई। प्रधानमंत्री आवास पर आयोजित इस चर्चा में राजनीतिक दलों के 16 और युवाओं के 14 प्रतिनिधियों ने भाग लिया। आगामी चुनावों को सफल बनाने के उद्देश्य से आयोजित इस बैठक में प्रधानमंत्री सुशीला कार्की के साथ गृह मंत्री ओम प्रकाश आर्यल, संचार और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री जगदीश खरेल, विधि, न्याय तथा संसदीय कार्य मंत्री अनिल कुमार सिन्हा और शिक्षा, विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री महाबीर पुन भी शामिल हुए। युवाओं की ओर से 13 प्रतिभागियों ने इस बैठक में भाग लिया। सरकार चुनावों की सफलता सुनिश्चित करने के लिए कई दौर की बातचीत कर रही है। इससे पहले, 21 अक्टूबर को, प्रधानमंत्री कार्की के निमंत्रण पर सरकार और राजनीतिक दलों के बीच भी चर्चा हुई थी।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला