जनवरी 14, 2026 9:35 अपराह्न

printer

नेपाल कांग्रेस ने अनुशासनहीनता के आरोप में महासचिव, संयुक्त महासचिव सहित 3 लोगों के खिलाफ की कार्रवाई

नेपाल कांग्रेस ने पार्टी अनुशासन के उल्लंघन के आरोप में महासचिव गगन कुमार थापा और विश्व प्रकाश शर्मा तथा संयुक्त महासचिव फार्मुला मंसूर के खिलाफ कार्रवाई की है। केंद्रीय सदस्य और प्रचार विभाग के प्रमुख मीन विश्वकर्मा ने बताया कि आज सनेपा में पार्टी के कार्यवाहक अध्यक्ष पूर्ण बहादुर खड़का की अध्यक्षता में हुई पार्टी की केंद्रीय समिति की बैठक में उन्हें पार्टी के संविधान और हितों के विरुद्ध गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में पांच साल के लिए पार्टी की सदस्यता से निष्कासित कर दिया गया है।

नेपाल कांग्रेस के कार्यवाहक अध्यक्ष पूर्ण बहादुर खड़का की अध्यक्षता में हुई बैठक में केंद्रीय कार्य समिति के पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित थे। महासचिव थापा और शर्मा तथा संयुक्त महासचिव मंसूर पर विशेष सम्मेलन में पार्टी के संविधान का गलत प्रयोग कर नए नेतृत्‍व को चुनने का आरोप है।

नेपाल कांग्रेस के महासचिव गगन थापा ने कहा कि नेपाली कांग्रेस किसी की निजी कंपनी नहीं है। बुधवार शाम को केंद्रीय समिति द्वारा निष्कासित किए जाने के बाद आयोजित विशेष आम सम्मेलन को संबोधित करते हुए थापा ने तर्क दिया कि पार्टी की प्रामाणिकता संविधान, कानून और पार्टी के नियमों में निहित है।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला