सितम्बर 9, 2024 12:58 अपराह्न

printer

नेपाल: करनाली राजमार्ग पर भूस्‍खलन के मलबे को हटाकर यातायात बहाल करने के किए जा रहे हैं प्रयास

नेपाल में करनाली राजमार्ग पर मूसलाधार बारिश के कारण हुए भूस्‍खलन के मलबे को हटाकर बाधित हिस्‍से पर यातायात को बहाल करने के प्रयास किए जा रहे हैं।

 

इस बीच, जुमला, कालीकोट और मुगु से सुरखेत नेपालगंज और काठमांडु जा रहे यात्री सड़क पर फंसे हुए हैं।

 

वहीं, जाजरकोट के धुमा में हुए भूस्‍खलन में लापता दंपत्ति के शव बरामद कर लिए गए हैं। यह लोग शनिवार रात को भूस्‍खलन के कारण मिट्टी में दब गए थे। इस घटना में दंपत्ति की बेटी घायल हुई थी, जिसे इलाज के लिए सुरखेत अस्‍पताल में भर्ती कराया गया था।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला