नेपाल और उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश पर नजर रखी जा रही है। राहत आयुक्त कार्यालय की परियोजना निदेशक अदिति उमराव ने बताया कि पीलीभीत के बिनौरा वन क्षेत्र में 7 लोगों को भारतीय वायुसेना ने आज सुबह रेस्क्यू किया है। हम स्थिति के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए हर गांव में राहत चौपाल का आयोजन कर रहे हैं।
अभी वर्तमान में जिन जिलों में हम ज्यादा closely situation को watch कर रहे हैं वो पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, बहराइच, बाराबंकी, सिद्धार्थनगर तो नेपाल से infant adjoining जितने भी arey है तराई के वो सारे जनपद हम watch कर रहे हैं इसके अलावा बलरामपुर, गोंडा, श्रावस्ती, बदायूं,हापुर , शाहजहांपुर, कुशीनगर, गोरखपुर, बलिया, मुरादाबाद, बस्ती ये सभी जिले हैं जो हाई अलर्ट पर हमने रखे हुए हैं। वहाँ का प्रशासन भी निरंतर फिल्ड पर है और कर रहा है की कहीं कोई situation की उत्पन्न न होने पाए या हो भी तो वहाँ कोई जनहानि अनिवार्य रूप से ना होने पाए।
उधर, मौसम विभाग ने प्रदेश में अगले तीन दिनों के लिये भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इस दौरान पूर्वी उत्तर प्रदेश के अलग-अलग स्थानों पर अधिक से बहुत अधिक बारिश की आशंका जताई गई है।