नेपाल आज 31वां प्रेस स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। इस अवसर पर मीडिया एक्शन नेपाल द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में नेपाल के वन और पर्यावरण मंत्री नवल किशोर साह सौडी ने वार्षिक प्रेस स्वतंत्रता रिपोर्ट जारी की। उन्होंने कहा कि मीडिया देश की तीसरी आंख है और प्रेस की स्वतंत्रता एक संवेदनशील मामला है तथा सरकार इसकी रक्षा करने के लिए कटिबद्ध है।
यूनेस्को में नेपाल के प्रतिनिधि माइकल क्रॉफ्ट ने प्रेस और धरती खतरे में है, इस बारे में युनेस्को की रिपोर्ट पर चर्चा की और बताया कि वर्ष 2009 से 2023 तक पर्यावरण मुद्दों पर रिपोर्ट करने वाले सात सौ 49 पत्रकारों और समाचार मीडिया संस्थाओं को शिकार बनाया गया। उनकी हत्या की गई, यातनाएं दी गई, हिरासत में रखा गया तथा जेल की सजा दी गई। उन्होंने कहा कि प्रेस की स्वतंत्रता पर विश्वभर में हमले किये गये और 89 देशों में ऐसी गतिविधियां की गई।