मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 10, 2025 7:19 पूर्वाह्न

printer

नेपाल: आंदोलनकारी युवाओं और सेना प्रमुख अशोक राज सिगडेल के बीच आधी रात को वार्ता हुई

नेपाल में आंदोलनकारी युवाओं और सेना के बीच मध्‍यरात्रि में जंगी अड्डा स्थिति सैन्‍य मुख्‍यालय में बातचीत हुई। सूत्रों के अनुसार आंदोलनकारी युवाओं के विभिन्‍न समूहों के प्रतिनिध‍ियों ने देर रात सेना प्रमुख अशोक राज सिगडेल से मुलाकात की और अपने मुद्दे उनके समक्ष रखे। सेना के वरिष्‍ठ अधिकारी ने इसे किसी औपचारिक वार्ता की जगह युवाओं के विचारों को समझने का प्रारंभिक प्रयास बताया है।

 

इस बीच, सेना ने देश में सुरक्षा की वर्तमान चुनौतियों को देखते हुए विशेष प्रबंध शुरू कर दिए हैं। सेना ने सभी समुदायों से लूटपाट, आगजनी और उपद्रवी गतिविधियों पर नियंत्रण के लिए सक्रियता से सहयोग करने की अपील की है।

 

सेना के अनुसार काठमांडु के बानेश्‍वर में राष्‍ट्रीय बाणिज्‍य बैंक में लूटपाट की घटना में शामिल पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। भाट-भटेनी सुपर मार्केट, होटल हयात और बौद्ध क्षेत्रों सहित काठमांडु और भक्‍तपुर के विभिन्‍न इलाकों में लूटपाट की घटनाओं में शामिल 21 और लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है। वे लोग मौके का गलत तरीके से फायदा उठा रहे थे।