राज्यपाल गुरमीत सिंह ने आज देहरादून स्थित राजभवन में ‘‘नेत्र रोग जागरूकता गोष्ठी और मोतियाबिंद ऑपरेशन सप्ताह’’ का उद्घाटन किया। इस अवसर पर राज्यपाल ने कहा कि ये अभियान समाज के सभी वर्गों, विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों और वंचित समुदायों के लिए नेत्र स्वास्थ्य और उपचार का अवसर प्रदान करेगा।
उन्होंने कहा कि आज की आधुनिक जीवनशैली, मोबाइल, टीवी और डिजिटल उपकरणों के अत्यधिक उपयोग के कारण आंखों पर दबाव और बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। इसके लिए उन्होंने आंखों की सुरक्षा के लिए विशेष प्रयास किए जाने आवश्यक पर बल दिया। अभियान के तहत कल से 31 दिसम्बर तक प्रदेश के पन्द्रह चिकित्सा केंद्रों में निःशुल्क नेत्र रोग परीक्षण और मोतियाबिंद ऑपरेशन कैंप आयोजित किए जा रहे हैं।
इन शिविरों में आंखों की जांच, परामर्श और मोतियाबिंद ऑपरेशन निःशुल्क किए जाएंगे। पूर्व सैनिकों और उनके आश्रितों के लिए मिलिट्री हॉस्पिटल देहरादून में प्रसिद्ध सर्जन ब्रिगेडियर संजय मिश्रा मोतियाबिंद का ऑपरेशन करेंगे और मरीजों को परामर्श देंगे।