मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अप्रैल 26, 2024 8:40 अपराह्न | नौकायन-ओलंपिक कोटा

printer

नेत्रा कुमानन ने नौकायन में भारत के लिए दूसरा पेरिस ओलंपिक कोटा हासिल कर लिया है

 

    नेत्रा कुमानन ने नौकायन में भारत के लिए दूसरा पेरिस ओलंपिक कोटा हासिल कर लिया है। आज फ्रांस के हेरेस में ‘लास्ट चांस रेगाटा’ ओलंपिक क्वालीफायर में यह उपलब्धि हासिल की। तीन साल पहले तोक्यो ओलंपिक में हिस्सा ले चुकी नेत्रा ने महिलाओं की डिंघी-आईएलसीए-6 में हिस्सा लेते हुए ‘एमर्जिंग नेशन्स प्रोग्राम’ बैनर के अंतर्गत यह कोटा हासिल किया। नेत्रा 67 नेट अंक हासिल कर ओवरऑल लीडरबोर्ड पर पांचवें स्थान पर रहीं। हालांकि उन्होंने ‘एमर्जिंग नेशन्स प्रोग्राम’ के अंतर्गत नौकाचालकों में शीर्ष पर रहकर कोटा हासिल किया।