मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 21, 2024 9:59 अपराह्न

printer

नेता विपक्ष राहुल गांधी के पिछले दिनों अमेरिका में सिखों के बारे में दिये गए बयान को लेकर वाराणसी में अधिवक्ता और भाजपा पदाधिकारी अशोक कुमार ने सिगरा थाना में तहरीर दी

लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी के पिछले दिनों अमेरिका में सिखों के बारे में दिये गए बयान को लेकर वाराणसी में अधिवक्ता और भाजपा पदाधिकारी अशोक कुमार ने सिगरा थाना में तहरीर दी। उनकी तहरीर पर राहुल गांधी के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा 152 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। अशोक कुमार ने कहा कि राहुल गांधी का बयान सिख समुदाय को उत्तेजित करने वाला था। साथ ही देश से आरक्षण को समाप्त करने की बात कह कर राहुल गांधी ने पिछड़े और वंचित समुदाय के लोगों की भावनाओं को आहत किया है। राहुल गांधी के सिखों के बारे में दिये गये बयान को लेकर लखनऊ, मिर्जापुर सहित कई जिलों में आज विरोध प्रदर्शन किया गया।