नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी की अध्यक्षता में आज रांची में एनडीए विधायक दल की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में मानसून सत्र के दौरान सरकार को घेरने की रणनीति तैयार की गयी। बैठक में बैठक में जदयू विधायक सरयू राय,आजसू विधायक निर्मल महतो, लोजपा विधायक जनार्दन पासवान सहित भाजपा के विधायक मौजूद रहे। बाद में पत्रकारों से बातचीत में भाजपा के मुख्य सचेतक नवीन जायसवाल ने कहा कि मानसून सत्र में एनडीए राज्य के ज्वलंत और बड़े मुद्दों पर सरकार से जवाब मांगेगा।
Site Admin | अगस्त 22, 2025 10:31 अपराह्न
नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी की अध्यक्षता में रांची में एनडीए विधायक दल की बैठक आयोजित
