नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव आज से आभार यात्रा की शुरूआत करेंगे। यात्रा की शुरूआत समस्तीपुर टाउन हॉल में आयोजित कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम से होगी। पार्टी के मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने बताया कि एक सप्ताह की आभार यात्रा के दौरान नेता प्रतिपक्ष समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी और मुजफ्फरपुर जिले के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे।
इस दौरान पार्टी के पदाधिकारी और सक्रिय सदस्य भी मौजूद रहेंगे। लोकसभा चुनाव में पार्टी को मिले उत्साहजनक वोट और समर्थन को लेकर राजद आभार यात्रा निकाल रहा है।