मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

जनवरी 26, 2025 7:57 अपराह्न

printer

नेता प्रतिपक्षव जयराम ठाकुर ने दी गणतंत्र दिवस पर प्रदेशवासियों को बधाई

जयराम ठाकुर ने दी गणतंत्र दिवस पर प्रदेशवासियों को बधाई, सरकार पर साधा निशाना, बोले पूर्ण राज्यत्व दिवस पर सीएम का भाषण निराशाजनक,UCC लागू करने पर उत्तराखंड के सीएम की तारीफ, बोले हिमाचल में अगर भाजपा सरकार होती तो लागू करते UCC 
 
नेता प्रतिपक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने गणतंत्र दिवस की प्रदेश और देशवासियों बधाई देते हुए कहा कि आज भारत सिर्फ़ जनसंख्या के नाते बड़ा देश नहीं है बल्कि एक बड़ी शक्ति के रूप में विश्व के सामने है। जयराम ठाकुर ने कहा कि वह देश की आजादी के लिए लड़ने वाले स्वतंत्रता सेनानियों, देश की रक्षा के लिए जान न्यौछावर करने वाले सैनिकों को नमन करते हैं। PM मोदी के नेतृत्व में देश विश्व शक्ति के रूप में आज विकास कर रहा है।
 
वहीं इस दौरान उत्तराखंड में यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू करने को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा उत्तराखंड के मुख्यमंत्री को बधाई देते हैं। उत्तराखंड UCC लागू करने वाला देश का पहला राज्य बन रहा है। जयराम ठाकुर ने कहा कि देशभर में यूनिफॉर्म सिविल कोड की जरूरत महसूस की जा रही है। अगर हिमाचल में भाजपा सरकार होती तो UCC लागू करने वाला देश का दूसरा राज्य हिमाचल बनता।वहीं प्रदेश में दवाइयों के सैंपल फेल होने को लेकर राज्यपाल ने चिंता जताई तो नेता प्रतिपक्ष ने सरकार पर निशाना साधा है।जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में स्वास्थ्य व्यवस्था की स्थिति ठीक नहीं है दवाइयां के सैंपल फेल हो रहे हैं जो गंभीर विषय है। सरकार ने हिमकेयर योजना को अपाहिज बना दिया है। मुख्यमंत्री को राजनीति से ऊपर उठकर काम करना चाहिए और सोचना चाहिए कि जीवन से बढ़कर कुछ नहीं है।