राज्य के किसान नीलगाय और जंगली सूअर को मारने के लिए अपने ग्राम पंचायत की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस संबंध में पंचायती राज निदेशक आनंद शर्मा ने सभी जिलाधिकारियों को एक पत्र भेजा है। पत्र में उन्होंने कहा है कि नीलगाय और जंगली सूअर के शवों के निष्पादन के संबंध में पर्यावरण वन और जलवायु परिवर्तन विभाग और पंचायती राज विभाग का संयुक्त दिशा निर्देश है। श्री शर्मा ने कहा कि ग्राम पंचायत के मुखिया को खेती बर्बाद करने वाले नीलगाय और जंगली सूअर को मारने का आदेश देने का अधिकार दिया गया है।
Site Admin | जनवरी 12, 2025 1:50 अपराह्न
नीलगाय और जंगली सूअर को मारने के लिए अपने ग्राम पंचायत की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं किसान
