मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 24, 2025 8:31 पूर्वाह्न

printer

नीरज चोपड़ा ने जानुस्‍ज कुसोचिन्‍स्‍की मेमोरियल प्रतियोगिता में रजत पदक हासिल किया

भारत के भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने पौलेंड के चोरजाऊ में जानुस्‍ज कुसोचिन्‍स्‍की मेमोरियल प्रतियोगिता में रजत पदक हासिल किया है। दो बार के ओलंपिक पदक विजेता नीरज ने अपने छठे और अंतिम प्रयास में 84.14 मीटर भाला फेंका।

 

 

जर्मनी के जूलियन वेबर ने इस स्‍पर्धा में 86.12 मीटर भाला फेंककर स्‍वर्ण पदक अपने नाम किया। इसी मुकाबले में ग्रेनाड़ा के एंडरसन पीटर्स ने कांस्‍य पदक हासिल किया। नीरज चोपड़ा का अगला मुकाबला 24 जून को चैक गणराज्‍य में ओस्‍ट्रावा गोल्‍डन स्‍पाइक टूर्नामेंट में होगा।