दो बार के ओलिम्पिक पदक विजेता नीरज चोपड़ा ने ओस्ट्रावा गोल्डन स्पाइक प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता है। नीरज ने सर्वश्रेष्ठ प्रयास में 85.29 मीटर दूर भाला फेंका। 84.12 मीटर दूर भाला फेंकने के साथ दक्षिण अफ्रीका के दोउ स्मित दूसरे स्थान पर रहे। 83.63 मीटर के थ्रो के साथ ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स तीसरे स्थान पर रहे।
नीरज का यह लगातार दूसरा खिताब है। इससे पहले उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए पिछले सप्ताह पैरिस डायमंड लीग जीती थी। उस प्रतियोगिता में नीरज ने अपने करियर में पहली बार 90 मीटर से अधिक दूर भाला फेंका था। उन्होंने 90 दशमलव दो तीन मीटर के थ्रो के साथ यह खिताब जीता था। अब नीरज चोपड़ा भारत की पहली ग्लोबल जेवलिन प्रतियोगिता में खेलेंगे। यह प्रतियोगिता 5 जुलाई से बेंगलुरू के श्री कांतीरव स्टेडियम में होगी।