मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

नवम्बर 1, 2025 7:53 पूर्वाह्न

printer

नीदरलैंड: रॉब जेटन की उदारवादी डी66 पार्टी ने जीता आम चुनाव

नीदरलैंड में रॉब जेटन की उदारवादी डी66 पार्टी ने गीर्ट वाइल्डर्स की दक्षिणपंथी पार्टी फ़ॉर फ़्रीडम (पीवीवी) को हराकर आम चुनाव जीत लिया है।
 
 
बुधवार को हुए चुनाव में डी66 और पीवीवी दोनों ही दलों ने 26 सीटें प्राप्‍त कीं, लेकिन मतों की गिनती हो जाने के बाद, कल मीडिया रिपोर्टों में कहा गया कि डी66 को पीवीवी पर लगभग 15 हजार 155 मतों की बढ़त हासिल है, जिसमें 99.7 प्रतिशत मतों की गिनती हो चुकी है। अंतिम परिणाम सोमवार तक भी घोषित नहीं हो पाएगा।
 
 
इस परिणाम के साथ, डी66 नेता रॉब जेटन नीदरलैंड के सबसे युवा प्रधानमंत्री बनने की दौड़ में हैं। हालांकि, नई सरकार का गठन जल्‍द होने की संभावना नहीं है, क्योंकि गठबंधन दलों के बीच बातचीत में काफी समय लग सकता है।
 
 
इस महीने की 4 तारीख को, सांसद एक विशेष वार्ता में स्काउट की नियुक्ति करेंगे। स्‍काउट सत्‍तारूढ़ पार्टियों के गठबंधन पर कार्य करेगा।