मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 21, 2025 7:06 अपराह्न

printer

नीदरलैंड ने पहले दिसंबर से पोलैंड में लगभग 300 सैनिकों और उन्नत वायु रक्षा प्रणालियों की तैनाती की घोषणा की

नीदरलैंड ने पहले दिसंबर से पोलैंड में लगभग 300 सैनिकों और उन्नत वायु रक्षा प्रणालियों की तैनाती की घोषणा की है। इनमें दो पैट्रियट मिसाइल प्रणालियाँ और ड्रोन-रोधी क्षमताएँ शामिल हैं। नीदरलैंड के रक्षा मंत्रालय ने  कहा है कि इस कदम का उद्देश्य नाटो क्षेत्र की रक्षा करना और जारी संघर्ष के बीच रूस के आक्रमण को रोकना है।

रक्षा मंत्री रूबेन ब्रेकेलमैन्स ने कहा कि यह तैनाती तीन महत्वपूर्ण लक्ष्यों में योगदान देती है – नाटो क्षेत्र की रक्षा, रूसी आक्रमण को रोकना और यूक्रेन को निरंतर समर्थन देना। यह तैनाती इस वर्ष 1 दिसंबर से शुरू होगी और 1 जून, 2026 तक जारी रहेगी।