दिसम्बर 22, 2025 8:32 अपराह्न

printer

नीति आयोग ने देश के विश्वविद्यालयों को वैश्विक स्तर पर लाने की रणनीति तैयार की

नीति आयोग ने आज भारत में उच्च शिक्षा के अंतर्राष्ट्रीयकरण पर एक रिपोर्ट जारी की। इसका उद्देश्य देश के प्रमुख उच्च शिक्षा संस्थानों को वैश्विक अकादमिक और अनुसंधान चर्चा में अग्रणी स्थान दिलाना है। रिपोर्ट में 22 नीतिगत सिफारिशें, विशेष हितधारकों के लिए 76 कार्य योजनाएँ, 125 प्रदर्शन सफलता संकेतक और विभिन्न प्रणालीगत तथा संस्थागत हितधारकों की वर्तमान में कार्यान्वित की जा रही 30 भारतीय और वैश्विक पद्धतियों का उल्लेख किया गया है।

प्रमुख सिफारिशों में अंतर्राष्ट्रीयकरण को कार्यान्वित करने के लिए एक व्यापक रणनीति तैयार करना शामिल है। नीति आयोग ने कहा कि ये सिफारिशें और कार्य योजनाएँ 160 से अधिक भारतीय विश्वविद्यालयों, लगभग 30 अंतर्राष्ट्रीय संस्थानों, केंद्र, राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों की सरकारों के अधिकारियों तथा 16 देशों के प्रतिनिधियों के साथ-साथ अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा विशेषज्ञों के साथ व्यापक परामर्श पर आधारित हैं।