जनवरी 22, 2026 6:51 पूर्वाह्न

printer

नीति आयोग ने दिल्ली में सीमेंट, एल्युमीनियम व एमएसएमई के लिए कार्बन उत्सर्जन घटाने की कार्ययोजना रिपोर्ट जारी की

नीति आयोग ने नई दिल्ली में सीमेंट, एल्युमीनियम तथा लघु और मध्यम उद्यम (एम.एस.एम.ई.) क्षेत्रों के लिए कार्बन उत्सर्जन कम करने की कार्ययोजना पर रिपोर्ट जारी की। इस अवसर पर नीति आयोग के उपाध्यक्ष सुमन बेरी ने भारत के विकास में एमएसएमई क्षेत्र और सतत आर्थिक विकास की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला। उन्होंने एमएसएमई क्षेत्र को मजबूत करने के महत्व पर बल दिया, जो रोजगार, नवाचार और समावेशी विकास का प्रमुख चालक बना हुआ है।

 

इस बीच नीति आयोग के सीईओ बीवीआर सुब्रह्मण्यम ने कहा है कि एल्युमीनियम और सीमेंट क्षेत्र सबसे अधिक ऊर्जा खपत करने वाले क्षेत्रों में से हैं, जो औद्योगिक उत्सर्जन में योगदान करते हैं। उन्होंने कहा कि भारत की जलवायु प्रतिबद्धताओं को पूरा करने और दीर्घकालिक आर्थिक प्रतिस्पर्धा सुनिश्चित करने के लिए इन क्षेत्रों में कार्बन उत्सर्जन कम करना आवश्यक है।

 

रिपोर्ट में एमएसएमई के हरित परिवर्तन के रोडमैप पर भी प्रकाश डाला गया है, जो ऊर्जा-कुशल उपकरणों की तैनाती, वैकल्पिक ईंधन को अपनाने और हरित बिजली के एकीकरण सहित तीन प्रमुख कारकों पर केंद्रित है।