नीति आयोग ने आज से 30 सितंबर तक 3 महीने का ’संपूर्णता अभियान’ आरंभ किया है। जिसका उद्देश्य देश भर के आकांक्षी जिलों में 6 प्रमुख संकेतकों और आकांक्षी ब्लॉकों में 6 प्रमुख संकेतकों की परिपूर्णता अर्जित करने के लिए निरंतर प्रयास करना है। इसके अंतर्गत प्रदेश के कई जिलों में कार्यक्रम आयोजित किए गए । डिंडौरी जिले में संपूर्णता अभियान कार्यक्रम का शुभारंभ आकांक्षी विकासखंड करंजिया के गोपालपुर ग्राम में किया गया। जिसमें स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयुष्मान कार्ड वितरित किए गए।
महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारा कुपोषित बच्चों को दादी की पोटली वितरित की गई। संपूर्णता अभियान कार्यक्रम में जनपद पंचायत करंजिया उपाध्यक्ष, गीता पट्टा उपस्थित रहीं। इसी तरह सतना जिले के चित्रकूट- संपूर्णता अभियान आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम की शुरुआत मझगवां से हुई। कार्यक्रम में नीति आयोग की सलाहकार प्राची शर्मा, जिला पंचायत सीईओ संजना जैन सहित तमाम अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे। सिंगरौली जिले में अभियान की शुरूआत करते हुए जिला कलेक्टर चन्द्रषेखर शुक्ला ने नागरिकों को योजना के लक्ष्यों को पूरा करने की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने अभियान के अंतर्गत योजनाओं की जानकारी हितग्राहियों को दी और हितलाभ का वितरण किया।