मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

जुलाई 7, 2024 7:04 अपराह्न

printer

नीति आयोग ने आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम की शुरूआत की

प्रदेश के दूरदराज इलाकों में सरकारी योजनाओं की पहुंच सुनिश्चित करने और आम लोगों के जीवन स्तर में सुधार लाने के मकसद से नीति आयोग ने आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम की शुरूआत की है। इसके तहत एक जुलाई से 30 सितंबर तक आकांक्षी ब्लॉकों में संपूर्णता अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में कल किन्नौर ज़िला के पूह ब्लॉक में संपूर्णता अभियान का उपायुक्त अमित कुमार ने शुभारंभ किया।

 

इस मौके पर मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया, जिसमें पूह खंड के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूलों के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। उन्होंने इस मौके पर अभियान के लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए सभी संबंधित अधिकारियों, कर्मचारियों और लोगों को कार्यक्रम की शपथ दिलाई।

 

शिमला ज़िला के कुपवी ब्लॉक में भी नीति आयोग के उप-सलाहकार ए. मुरलीधरन ने संपूर्णता अभियान की शुरूआत की। उन्होंने इस मौके पर अभियान के लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए सभी संबंधित अधिकारियों, कर्मचारियों और लोगों को कार्यक्रम की शपथ दिलाई। 

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला