मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जुलाई 5, 2024 8:17 अपराह्न

printer

नीति आयोग द्वारा देशभर के आकांक्षी जिलों और ब्लॉकों में इन दिनों ’संपूर्णता अभियान’ चलाया जा रहा है

 

नीति आयोग द्वारा देशभर के आकांक्षी जिलों और ब्लॉकों में इन दिनों ’संपूर्णता अभियान’ चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में केन्द्रीय आवास और शहरी कार्य राज्य मंत्री तोखन साहू ने आज छत्तीसगढ़ के गौरेला विकाखण्ड के ग्राम पंचायत सारबहरा में संपूर्णता अभियान का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य आकांक्षी ब्लॉक के सभी हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ दिलाना है। उन्होंने नीति आयोग द्वारा निर्देशित छह इंडीकेटरों पर शत-प्रतिशत उपलब्धि हासिल करने का आह्वान किया।
वहीं, कोरिया जिले के बैकुण्ठपुर में विधायक भैयालाल राजवाड़े ने संपूर्णता अभियान का शुभारंभ किया। मानस भवन में आयोजित कार्यक्रम में संपूर्णता अभियान की रूप रेखा के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।
उधर, नारायणपुर जिले के ओरछा में संपूर्णता अभियान का आयोजन कर लोगों को जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी स्थानीय भाषा गोंडी में दी गई। इस दौरान ग्रामीणों को निःशुल्क बीज, वृक्ष और उनका स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाईयों का वितरण भी किया गया।
इधर, महासमुंद जिले के विकासखण्ड पिथौरा के गोडबहाल ग्राम में संपूर्णता अभियान का आयोजन किया गया। कलेक्टर प्रभात मलिक, नीति आयोग के कंसलटेंट कनिष्क जैन, जिला पंचायत अध्यक्ष उषा पटेल, सीईओ एस. आलोक सहित अतिथियों ने इस अभियान का शुभारंभ किया। इससे पहले, स्कूली विद्यार्थियों ने गांव में जागरूकता रैली निकाली और संपूर्णता अभियान की रूपरेखा के बारे में लोगों को जानकारी दी। साथ ही योजनाओं के हितग्राहियों को प्रमाण पत्र भी प्रदान किया गया।
उधर, दंतेवाड़ा के इंडोर स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में विधायक चैतराम अटामी ने उपस्थित लोगों को संपूर्णता अभियान की शपथ दिलाई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री अटामी ने कहा कि नीति आयोग द्वारा जिले को छह प्रमुख विकास सूचकांक दिए गए हैं। इन सभी लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए कार्य किया जा रहा है। कार्यक्रम स्थल पर प्रधानमंत्री आवास, स्वच्छ भारत मिशन, मृदा स्वास्थ्य कार्ड, गर्भवती पोषण आहार और स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्टॉल लगाए गए। साथ ही स्कूली बच्चों के लिए चित्रकला और प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गईं।