नीति आयोग दिल्ली के एडिशनल मिशन डायरेक्टर आनंद शेखर आज छत्तीसगढ़ के मोहला-मानपुर जिले के दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने विभिन्न गांवों में पहुंचकर किसानों से मिलेट्स उत्पादन की जानकारी ली। साथ ही अन्य शासकीय सुविधाओं की व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया।
श्री शेखर ने ग्राम बांधाटोला में स्थित आयुष्मान आरोग्य केन्द्र पहुंचकर स्वास्थ्यकर्मियों से केन्द्र में उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं के अलावा समस्याआें की भी जानकारी ली। वहीं, उन्होंने स्वामी आत्मानंद स्कूल अंबागढ़ चौकी में स्मार्ट क्लास, लैब और पढ़ाई से संबंधित सुविधाओं का अवलोकन किया। इस मौके पर उन्होंने शिक्षकों से चर्चा भी की। इसके अलावा श्री शेखर ने चिल्हाटी क्षेत्र में स्थित ठोस और तरल अपशिष्ट प्रबंधन इकाई मरारटोला भी दौरा किया। इस दौरान उन्होंने सफाई दीदियों से कचरा प्रबंधन के साथ ही नल-जल और शौचालय व्यवस्था की जानकारी ली। इस मौके पर उन्होंने ग्रे वाटर ट्रीटमेंट प्लांट आमाटोला का अवलोकन किया। श्री शेखर ने आमाटोला में आंगनबाड़ी केन्द्र को भी देखा।
Site Admin | मई 12, 2024 8:43 अपराह्न
नीति आयोग दिल्ली के एडिशनल मिशन डायरेक्टर आनंद शेखर आज मोहला-मानपुर जिले के दौरे पर रहे
