नवम्बर 28, 2024 4:53 अपराह्न

printer

नीति आयोग के सदस्य डॉ. वी के सारस्वत ने ऊर्जा भंडारण सम्‍मेलन के उदघाटन सत्र को संबोधित किया

नीति आयोग के सदस्‍य डॉक्‍टर वी के सारस्‍वत ने केंद्र के पंचामृत लक्ष्‍यों का उल्‍लेख किया है। उन्‍होंने कहा है कि सरकार इन लक्ष्‍यों को हासिल करने के लिए वचनबद्ध है। वे आज नई दिल्‍ली में  रूपरेखा, प्रौद्योगिकी और रणनीतिक साझेदारी को आकार देने संबंधी विषय पर आयोजित ऊर्जा भंडारण सम्‍मेलन के उदघाटन सत्र को संबोधित कर रहे थे। डॉ० सारस्‍वत ने कहा कि परमाणु ऊर्जा, ऊर्जा परिवर्तन में एक महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाने जा रही है। उन्‍होंने कहा कि भारत, नवीकरणीय ऊर्जा संस्‍थापित क्षमता में विश्‍वभर में चौथा स्‍थान, पवन ऊर्जा क्षमता में चौथा और सौर ऊर्जा क्षमता में पांचवा स्‍थान रखता है।

 

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला