मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अक्टूबर 8, 2024 6:04 अपराह्न

printer

नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी बीवीआर सुब्रमण्यम ने बिहार जेन नेक्स्ट लैब का किया लोकार्पण

 
 
नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी, बीवीआर सुब्रमण्यम ने आज गया में बिहार जेन नेक्स्ट लैब का लोकार्पण किया। श्री सुब्रह्मण्यम ने इस अवसर पर दो नये लैब नीति शाला और विकसित भारत चिंतन कक्ष का भी लोकार्पण किया । इन तीनों लैब में बिहार सरकार ने राज्य के विकास संबंधी आंकड़ों और जानकारियों को एकत्रित कर किया है।
 
गया स्थित बिहार लोक प्रशासन और ग्रामीण विकास संस्थान ( बिपार्ड) ने इन्हें तैयार किया है । लोकार्पण के बाद मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने तीनों लैब अवलोकन किया और राज्य सरकार की सराहना की।
 
उन्होंने कहा कि इन तीनों पहल से सुशासन स्थापित करने और बेहतर निर्णय लेने में मदद मिलेगी । तीनो लैब कृत्रिम बुद्धिमता यानी एआई तकनीक से भी लैस हैं।