अक्टूबर 18, 2024 5:42 अपराह्न

printer

नीति आयोग के उपाध्यक्ष ने उत्तराखंड में आकांक्षी ब्लॉक का किया निरीक्षण

नीति आयोग के उपाध्यक्ष सुमन बेरी ने आज हरिद्वार जिले के आकांक्षी ब्लॉक बहादराबाद के विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने खेलड़ी गांव में स्थित आंगनबाड़ी केंद्र निरीक्षण कर बच्चों से बातचीत भी की। इस दौरान उन्होंने बच्चों की शिक्षा, पोषण, देखभाल और टेक होम राशन के बारे में विस्तार से जानकारी ली।

 

इसके बाद, श्री बेरी ने पुलिस स्टेशन बहादराबाद के पास निर्माणाधीन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण कर मुख्य चिकित्साधिकारी से केंद्र की प्रगति, प्रसव पूर्व देखभाल, बच्चों के टीकाकरण और मातृ-शिशु मृत्यु दर जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की।

 

सुमन बेरी ने मृदा स्वास्थ्य परीक्षण केंद्र बहादराबाद का भी दौरा किया। इस दौरान उन्होंने दो प्रगतिशील किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड भी प्रदान किए गए।