मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

दिसम्बर 28, 2024 8:11 अपराह्न

printer

नीति आयोग के आकांक्षात्मक विकास खंड कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के 42 जिलों के 68 विकास खंडों का चयन किया गया

नीति आयोग के आकांक्षात्मक विकास खंड कार्यक्रम में प्रदेश के बयालिस जिलों के अड़सठ विकास खंडों का चयन किया गया है। ओवरऑल रैकिंग में पिछले डेढ़ वर्षों के दौरान प्रदेश के दस विकास खंडों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। विभिन्न मानकों पर आकांक्षात्मक ब्लॉक की प्रगति के आधार पर हर तीन महीने पर ओवरऑल डेटा और जोनवार रैंकिंग जारी की जाती है। बीते सितम्बर महीने में सिद्धार्थनगर जिले के खेसरहा ब्लॉक ने प्रथम स्थान हासिल किया है। वहीं दूसरी रैंकिंग फर्रुखाबाद के नवाबगंज विकासखंड को मिली है। कौशाम्बी विकास खंड को जून दो हजार तेईस में दूसरा स्थानजबकि श्रावस्ती जिले के जमुनहा विकासखंड को मार्च दो हजार चौबीस में पहला स्थान हासिल हुआ है। ओवरऑल रैकिंग में प्रथम स्थान पाने पर तीन करोड़ और दूसरा स्थान पाने पर दो करोड़ रुपये की प्रोत्साहन धनराशि देने का प्रावधान है।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला