मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 17, 2024 5:58 अपराह्न

printer

नीति आयोग के अध्‍यक्ष सुमन बेरी ने कहा– जलवायु वित्‍त में शमन और अनुकूलन दोनों शामिल है

नीति आयोग के अध्‍यक्ष सुमन बेरी ने कहा कि जलवायु वित्‍त में शमन और अनुकूलन दोनों शामिल है। नई दिल्‍ली में एक व्‍यापारी संगठन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में श्री बेरी ने कहा कि जलवायु वित्‍त इस क्षेत्र में स्थिरता लाने में मदद कर सकता है।

वित्त पोषण जलवायु परिवर्तन पर एक सत्र में एक राष्‍ट्र एक चुनाव समिति के सदस्य एन के सिंह ने कहा कि ऐसे वित्‍त मॉडल को बनाने की जरूरत है जो मिश्रित वित्‍त पर आधारित हो और हाइब्रिड पूंजी को स्वीकार करे।