जुलाई 30, 2024 7:49 अपराह्न

printer

नीट यूजी 2024 के लिए काउंसलिंग 14 अगस्त से शुरू होगी

नीट यूजी 2024 के लिए काउंसलिंग 14 अगस्त से शुरू होगी। राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग दारा जारी नोटिस के अनुसार काउंसलिंग के लिए पंजीकरण अगस्त के पहले सप्ताह से शुरू होने की संभावना है। एनएमसी के सचिव डा बी श्रीनिवास ने कहा कि देशभर के लगभग 710 मेडिकल कालेजों में लगभग डेढ़ लाख एमबीबीएस सीटों के आंवटन के लिए कांउसलिंग  होगी। साथ ही आयुष और नर्सिंग सीटों के साथ ही इक्कीस हजार बीडीएस सीटों के  लिए भी काउंसलिंग होगी।