जुलाई 30, 2024 4:55 अपराह्न

printer

नीट यूजी-2024 काउंसलिंग का पहला राउंड अगले महीने की 14 तारीख से होगा शुरू

नीट यूजी-2024 काउंसलिंग का पहला राउंड अगले महीने की 14 तारीख से शुरू होगा। राज्यसभा में पूरक प्रश्नों का उत्तर देते हुए स्वास्थ्य राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा कि सर्वोच्‍च न्‍यायालय के आदेश के अनुसार काउंसलिंग चार राउंड में होगी। सुश्री पटेल ने कहा कि पंजीकरण अगले महीने के पहले सप्ताह में शुरू होगा। उन्‍होंने कहा कि पहले दौर की काउंसलिंग 14 अगस्त से 23 अगस्त के बीच होगी।