मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जून 23, 2024 7:44 अपराह्न

printer

नीट-यूजी परीक्षा में कथित पेपर लीक मामले में केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो ने एफआईआर दर्ज की

नीट-यूजी परीक्षा में कथित पेपर लीक मामले में केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो ने एफआईआर दर्ज की है। ब्यूरो के सूत्रों के मुताबिक, यह एफआईआर शिक्षा मंत्रालय की शिकायत पर दर्ज की गई है। व्यापक जांच और बड़ी साजिश का पर्दाफाश करने के लिए ब्यूरों इस मामले में देश भर में दर्ज मामलों को भी अपने हाथ में लेने के लिए कदम उठा रही है।

शिक्षा मंत्रालय ने कल राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा- नीट-यूजी 2024 में कथित अनियमितताओं का मामला व्यापक जांच के लिए केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो को सौंप दिया था। मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि सरकार परीक्षाओं की शुचिता और विद्यार्थियों का हित सुनिश्चित रखने के लिए प्रतिबद्ध है। यदि कोई व्यक्ति या संगठन इस मामले में लिप्त पाया जाता है, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

केन्द्र सरकार ने परीक्षाओं में कदाचार रोकने के लिए लोक परीक्षा अनुचित साधन निवारण अधिनियम 2024 लागू किया है। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ने पिछले महीने की पांच तारीख को नीट यूजी परीक्षा संचालित की थी। परीक्षा में देशभर में अनियमितता बरते जाने और जालसाजी के आरोप लगे थे।