मेडिकल स्नातक प्रवेश परीक्षा-नीट में झारखंड के कहकशां परवीन और मानव प्रियदर्शी के साथ देश के सड़सठ विद्यार्थियों को पहला स्थान मिला है। बता दें कि मानव प्रियदर्शी राजधानी रांची के रहनवाले हैं। इन सभी 67 विद्यार्थियों को नीट परीक्षा में शत प्रतिशत अंक प्राप्त हुए हैं।
Site Admin | जून 5, 2024 2:24 अपराह्न
नीट में झारखंड के कहकशां परवीन और मानव प्रियदर्शी के साथ देश के सड़सठ विद्यार्थियों को पहला स्थान मिला
