नीट प्रश्न पत्र लीक मामला में सीबीआई चार दिनों से हजारीबाग में जांच कर रही है। पिछले 50 घंटे से ओएसिस स्कूल के प्रिंसिपल एहसान उल हक एसबीआई की टीम ने अपने हिरासत में रखा है। बुधवार को शाम के पांच बजे सीबीआई ने उन्हें अपने हिरासत में ले लिया था।
कल दिन भर सीबीआई की टीम शहर के विभिन्न इलाकों में पूछताछ और साक्ष्य की तलाश करती रही। एक बार स्कूल के प्रिंसिपल एहसान उल हक को उनके स्कूल के दफ्तर भी लाई थी और वहां भी 2 घंटे पूछताछ की गई।