जुलाई 27, 2024 7:02 अपराह्न

printer

नीट पेपर लीक मामले में सीबीआई की कार्रवाई लगातार जारी

नीट पेपर लीक मामले में सीबीआई की कार्रवाई लगातार जारी है। पटना सीबीआई की टीम ने कल धनबाद के कंबाइंड बिल्डिंग से पवन कुमार समेत दो युवकों को गिरफ्तार किया। इसके बाद जांच टीम ने झरिया के सुदामडीह थाना क्षेत्र के एक तालाब की गोताखोरों की मदद से तलाशी ली। इस दौरान आठ मोबाइल फोन बरामद किये गये। सभी मोबाइल फोन को सीमेंट की बोरी में बांध कर तालाब में फेंका गया था।