नीट पेपर लीक मामले में सीबीआई की टीम ने एक बार फिर झारखंड में अपनी दबिश दी है। सीबीआई की टीम ने धनबाद के बापूनगर से 26 वर्षीय अमन सिंह नामक युवक को गिरफ्तार किया है। प्रश्न पत्र लीक मामले में अमन की भूमिका महत्वपूर्ण मानी जा रही है। सीबीआई की टीम उसे लेकर पटना रवाना हो गयी है। टीम ने गोविंदपुर जीटी रोड में भी कोलकाता के अमित कुमार को पकड़ने के लिए छापेमारी की लेकिन वह भागने में सफल रहा।
Site Admin | जुलाई 4, 2024 5:16 अपराह्न
नीट पेपर लीक मामले में सीबीआई की टीम ने एक बार फिर झारखंड में अपनी दबिश दी
