नीट पेपर लीक मामले में सीबीआई की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए हजारीबाग स्थित ओएसिस स्कूल के प्राचार्य एहसानुल हक और उप प्रचार्य मो. इम्तियाज को गिरफ्तार कर लिया है। जांच टीम उन्हें अपने साथ पटना ले गयी है। सीबीआई ने एक अन्य संदिग्ध को भी अपने साथ ले गयी है। सीबीआई के अधिकारी उनसे 26 जून से ही पेपर लीक से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर पूछताछ कर रहे थे। प्राचार्य अहसानुल हक नीट परीक्षा के लिए हजारीबाग शहर के स्कूलों समन्वयक थे।
Site Admin | जून 29, 2024 4:18 अपराह्न
नीट पेपर लीक मामले में सीबीआई ने हजारीबाग स्थित ओएसिस स्कूल के प्राचार्य एहसानुल हक और उप प्रचार्य मो. इम्तियाज को किया गिरफ्तार
